चंबल में फर्जी वोटिंग के संबंध में खंडन जारी

मुरैना/मप्र । संभागीय समाचार पत्र में 19 नवंबर को “चम्बल में फर्जी वोट या गडबडी “शीर्षक से प्रकाशित खबर में मुरैना शहर के पोलिंग बूथ क्रमांक 162 पर पुरूष मतदाता 114.81 प्रतिशत हो गया है।
इसी बूथ पर 655 मतदाता थे लेकिन पुरूषो के वोट 752 डाले गये है यानी जिला मुख्यालय पर ही 97 बोट जायदा डाले गये है।
मुरैना विधानसभा के बूथ क्रमांक 275 परीक्षा में 133.06 प्रतिशत मतदान हो गया है। इस बूथ की बोटिंग लिस्ट में 242 मतदाता है लेकिन ईवीएम मे वोट 322 पुरूष मतदाताओं के डाले गये है। परीक्षा गांव के बूथ क्रमांक 276 पर पुरूष मतदान 114.58 प्रतिशत हो गया है। यहां 391 पुरुष मतदाता थे। लेकिन वोट 448 ने डाल दिये गये है।
इस प्रकाशित खबर के खंडन पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने बताया कि मतदान केन्द्र कंमाक 162 पर पुरूष मतदाता 655, महिला मतदाता 561 कुल मतदाता 1216 है। जिसमे से पुरूष मतदाता 407 एवं महिला मतदाता 345 के द्वारा कुल 752 वोट डाले गये है।
मतदान केन्द्र कंमाक 275 परीक्षा पर पुरुष मतदाता 242 महिला मतदाता 175 कुल मतदाता 417 है। जिसमे से पुरूष मतदाता 192 एवं महिला मतदाता 130 द्वारा कुल 322 वोट डाले गये है।
इसी प्रकार मतदान केन्द्र क्रमांक 276 परीक्षा पर पुरूष मतदाता 391 महिला मतदाता 303 कुल मतदाता 694 है। जिसमे से पुरूष मतदाता 271 एवं महिला मतदाता 177 द्वारा कुल 448 वोट डाले गये है। यह खबर भ्रामक है। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को पहले से बता दिया गया था।
रिपोर्टर मुहम्मद इसरार मुरैना




