आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता ने जीत से पहले जीत का जश्न मनाया

मुरैना/मप्र। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रमेश उपाध्याय के समर्थको ने पार्टी कार्यालय पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण कर हर्ष जताया।
मुरैना विधानसभा की समस्त जनता को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रमेश उपाध्याय ने कहा मेरे समर्थन में जिस प्रकार से बड़ चढ़कर मतदान कर मुरैना में परिवर्तन किया उसके लिए हृदय की गहराइयों से सभी मतदाता भाई बहनों का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद।
बता दें जबकि मुरैना विधानसभा में तीन बड़ी पार्टियां हैं जिनके बीच फाइट दिख रही है बीजेपी, कांग्रेस ,बसपा में फाइट दिख रही है त्रिकोणीय मुकाबले के बीच आम आदमी पार्टी का इस तरह आतिशबाजी कर कर जीत की खुशी जाहिर करना एक अलग समीकरण की चुनौती देता है
लेकिन अभी सभी की किस्मत मतदान पेटियों में बंद है
अब देखना होगा 3 दिसंबर को किसकी किस्मत में जीत की आतिशबाजी चलती है
मुहम्मद इसरार संवाददाता जिला मुरैना




