आगराउत्तर प्रदेशखेल / मनोरंजन

नगर क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों की हुई खेलकूद प्रतियोगिता

20221012_161107
20230305_145838

कागारौल/आगरा । जनपद स्तर पर होने वाली खेल कूद प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर प्रतिभागियों के चयन हेतु नगर स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय सरदार पटेल में खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र शर्मा के निर्देशन के अनुसार किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कर्ण सिंह धाकड़ एआरपी गणित मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता का हरी झंडी दिखा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया,प्रतियोगता में बालक एवं बालिकाओं की 50 मीटर,100 मीटर एवं 200 मीटर की दौड़,खो खो और कबड्डी प्रतियोगिता हेतु नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपने शिक्षक और शिक्षकाओं के साथ प्रतिभाग किया गया। जिसमें सरदार पटेल के बच्चे कबड्डी और खो खो प्रतियोगिता में विजयी हुए,साथ ही 50 मीटर बालिका दौड़ में गुनगुन प्रा० वि०पूनिया पाड़ा प्रथम व अलीशा प्रा० वि० बिल्लोज पुरा से द्वितीय रही जबकि बालक वर्ग में दीपक प्रा० वि० छीपीटोला से प्रथम व चिराग प्रा० वि० छीपीटोला से द्वितीय रहे, 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में ललिता प्राथमिक विद्यालय पूनिया पद से प्रथम रही एवं रोशनी,कंपोजिट विद्यालय सरदार पटेल से द्वितीय स्थान पर रही।

No Slide Found In Slider.

जबकि बालक वर्ग में,उवैस कंपोजिट विद्यालय सरदार पटेल एवं चिराग प्राथमिक विद्यालय छीपी टोला से द्वितीय रहे,200 मीटर दौड़ के बालिका वर्ग में रोशनी कंपोजिट विद्यालय सरदार पटेल से प्रथम एवं मीनाक्षी प्राथमिक विद्यालय पुनियापाड़ा से द्वितीय रही, जबकि बालक वर्ग में फैजान कंपोजिट विद्यालय सरदार पटेल से प्रथम एवं प्रिंस प्राथमिक विद्यालय पुनियापाड़ा से द्वितीय रहे,खेलकूद प्रतियोगिता के अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किया गया।

प्रतियोगिता में निर्णय नगर पीटीआई देवेंद्र कुमार एवं नगर गाइड कैप्टन अलका यादव द्वारा किया गया,प्रतियोगिता मनीषा गौतम,प्रीति सक्सैना,बलजीत कौर द्वारा कराई गई एवं प्रतियोगिता की व्यवस्था सुभाष चंद्र एवं रेनू वर्मा,गायत्री देवी एवं सरदार पटेल स्टाफ द्वारा की गई। इस प्रतियगिता में नगर क्षेत्र के लगभग पचास विद्यालयों के बच्चों के साथ प्रतिभाग किया गया।

20221012_124519
20230305_145838

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!