IMG_20241003_075233
उत्तर प्रदेशफ़िरोज़ाबाद

फिरोजाबाद के काठ बाजार में देर रात भीषण आग, सौ दुकानें जली

IMG_20240918_162614




फिरोजाबाद। यूपी के जनपद फिरोजाबाद में कोटला रोड स्थित रामलीला मैदान के काठ बाजार में देर रात साढ़े तीन बजे भीषण आग लग गई और एक घंटे में ही सौ से अधिक दुकानें पूरी तरह खाक हो गईं। आग पर काबू पाने के लिए आगरा और मैनपुरी से भी दमकलें बुला ली गईं। आग से करोड़ों का नुकसान हुआ।

काठ बाजार में दो सौ से अधिक दुकानें हैं। आग की शुरुआत राम द्वार के पास की दुकानें से हुई। माना जा रहा है कि ट्रांसफारमर से निकली चिंगारी से आग पास की दुकानों में लगी। इसके बाद फैलती चली गई। सुबह पौने चार बजे बाजार में सोने वाले दुकानदारों और मजदूरों को इसकी जानकारी हुई तो भगदड़ मच गई। उन्होंने अपनी दुकानों से सामान निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए।

1727893967054
1727894085078
1727894185157
1727894153311
1727894035897

आग लगने के बाद भी काफी देर तक विद्युतापूर्ति सुचारू रहने से बिजली के तारों में भी आग लग गई। साढ़े चार बजे से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचना शुरू हो गईं। आग की विकरालता को देखते हुए आगरा और मैनपुरी से भी दमकलें मंगाई गईं।

तड़के साढ़े चार बजे तक आग की लपटें 20 फीट से भी ऊपर तक उठ रही थीं। जिससे अयोध्या जी के निकट बने कृष्णा भवन की दूसरी मंजिल के जंगलों में आग लग गई। सुबह साढ़े आठ बजे तक आग रह-रह कर भड़क रही थी।

जिला नजर

20221012_124519

Related Articles

Back to top button