अलीगढ़: अवैध कब्जा हटाने के लिए राजस्व विभाग व पुलिस पहुंची।  वहां पर उनके सामने पिता और पुत्र को पीट दिया गया। मामले में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

अलीगढ़ के थाना गभाना अंतर्गत गांव चांदनेर में चकमार्ग से अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व विभाग और पुलिस टीम के सामने ही नामजदों ने पिता-पुत्र को पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए चांदनेर निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि खेत पर जाने के लिए रास्ता है। इस पर घौरोठ के मनोज कुमार, भानपाल, कालीचरण, डिप्टी, डिगंबर और सुनील ने अवैध कब्जा कर रखा है।

30 मई की दोपहर चकमार्ग से कब्जा हटवाने के लिए नायब तहसीलदार, लेखपाल, कानूनगो और पुलिस ने पैमाइश कर निशान लगा दिए। बेटा मोहन ट्रैक्टर लेकर खेत पहुंचा तो नामजदों ने तहसील प्रशासन और पुलिस टीम के सामने गालीगलौज करते हुए उनको और बेटे को पीट दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jila Nazar

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version