फतेहपुर सीकरी/आगरा: कोलिय शाक्य गण परिषद इंडिया जिला शाखा आगरा के तत्वाधान में भगवान बुध्द जयंती समारोह एवं मेधावी बिधार्थी सम्मान समारोह का आयोजन 12 मई को यूथ हास्टल संजय पैलेस आगरा में किया गया है।
यह जानकारी देते हुए कोलिय शाक्य गण परिषद इंडिया के संस्थापक नरेश चन्द कोली ने बताया कि समारोह में कोली समाज के सांसद विधायक मंत्री व अधिकारी भाग लेंगे। मेधावी छात्र छात्राऐं अपनी डिटेल ब्हाट्साप नम्बर 9536590495 पर भेज सकते हैं।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर