राया (मथुरा)। भारत द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर मंगलवार को राया क्षेत्र में उत्सव का माहौल देखने को मिला। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला कर उन्हें नेस्तनाबूद किए जाने की खबर जैसे ही फैली, वैसे ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

नेहरू पार्क (हाथरस-मथुरा मार्ग) पर स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर जोरदार आतिशबाजी की और भारत माता की जय, वंदे मातरम्, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे गगनभेदी नारे लगाए। इस मौके पर लोगों ने मिठाइयाँ बाँटी और देश की सेना को सलाम किया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार उपाध्याय, राकेश बंसल, मोहन नारायण अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मनोज नागर, विकास चौधरी, अंकुर देवा, प्रधान प्रमोद कुमार, नितेश पाठक, गोविंद सिंह, मनोज शर्मा, चौधरी शेखर सिंह और अफजल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने कहा कि सेना का यह साहसिक कदम हर देशवासी के गर्व का विषय है। उन्होंने सरकार और सेना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कड़े कदम ही आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत नीति को दर्शाते हैं।