•  हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में सौहार्दपूर्ण आयोजन

रिपोर्ट 🔹दिलशाद समीर

फतेहपुर सीकरी/आगरा। मोहर्रम की 9वीं तारीख की रात्रि हजरत इमाम हुसैन और उनके परिजनों की शहादत की याद में इबादत और जियारत के साथ गुज़री। शहर और देहात के इमामबाड़ों को रौशनी और साउंड सिस्टम से सजाया गया। मोहल्लों और गलियों में मजलिस, कुरान ख्वानी और दुआओं का आयोजन किया गया।

लोगों ने बड़ी संख्या में लंगर, सबील और प्रसाद वितरित किया। दूध, कोल्ड ड्रिंक और जूस की सबील लगाई गई। ताजिया स्थलों पर देर रात तक अकीदतमंदों का तांता लगा रहा। लोगों ने मन्नत के धागे बांध कर अपने अरमान पेश किए।

मोहर्रम की 9वीं रात को रोजा रखकर और नमाज़ अदा कर अकीदतमंदों ने नबी-ए-पाक के नवासे हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया। महफिलों में हुसैन और कर्बला के शहीदों को खिराज-ए-अकीदत पेश किया गया।


मोहर्रम के अवसर पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस, प्रशासन और नगर पालिका मुस्तैद रहे। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा और प्रशासन ने लगातार निगरानी रखी।

हजरत इमाम हुसैन की याद में बनाए गए ताजिए 10वीं मोहर्रम की शाम को शहर के विभिन्न कर्बला स्थलों पर सुपुर्द-ए-खाक किए जाएंगे।

_____________

Exit mobile version