आगरा। रकाबगंज थाना क्षेत्र के छीपीटोला बाजार में चल पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर नकली वायर के 99 बंडल बरामद किए हैं। मौके से एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, जबकि उसका भाई फरार बताया जा रहा है।
मोहाली (पंजाब) स्थित आरके एंड एसोसिएट्स के ऑपरेशन मैनेजर अमित दूबे ने थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि मै. क्रॉम्पटन ग्रीव्ज़ कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने उनकी फर्म को यह अधिकार दिया है कि वे ब्रांड के नाम पर नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। अमित दूबे को गुप्त सूचना मिली थी कि छीपीटोला बाजार में स्थित मै. वैभव इलेक्ट्रीकल (दुकान नं. 25/17/8) में क्रॉम्पटन नाम से नकली तार बेचे जा रहे हैं।
सूचना के बाद अमित दूबे अपनी सहकर्मी रचना कपूर के साथ थाना रकाबगंज पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। एसआई कौशलेन्द्र सिंह, एसआई राजबाबू और कांस्टेबल हितेश पाल की टीम ने कंपनी प्रतिनिधियों के साथ मिलकर दुकान पर छापा मारा। छापेमारी के समय दुकान पर दो व्यक्ति मौजूद थे। काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम यश जैन, और पीछे खड़े व्यक्ति ने अपना नाम वैभव जैन बताया।
तलाशी के दौरान दुकान के अंदर रखे गए क्रॉम्पटन वायर के कुल 99 बंडल बरामद हुए। जिसमें 1.5 mm के 40 बंडल और 1.0 mm के 59 बंडल थे। जब यश जैन से इन तारों के बिल या खरीद संबंधी दस्तावेज मांगे गए, तो वह कुछ भी नहीं दिखा सका। कंपनी प्रतिनिधियों ने मौके पर भौतिक परीक्षण कर इन्हें नकली घोषित किया। छापेमारी के दौरान वैभव जैन मौके से भाग गया, जबकि यश जैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बरामद नकली वायर को पुलिस ने चार प्लास्टिक बोरों में सील किया और थाने ले गई।

