मुरैना/मप्र। थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध वसूली एवं अड़ीबाजी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹5-5 हजार के तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले लगभग 8 माह से फरार चल रहे थे।

पुलिस अधीक्षक मुरैना के निर्देशन में जिलेभर में फरार एवं इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में 22 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने मिश्रा कॉलोनी, नौगांव रोड मुरैना से आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों में बृजेन्द्र पुत्र रामसहाय गुर्जर, जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र दान सिंह गुर्जर, राहुल पुत्र भूरा गुर्जर शामिल हैं।

आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 269/25 के तहत धारा 119(1), 351(2), 296(2), 115(2), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

सराहनीय योगदान

उक्त कार्यवाही में निरी. अमित सिह भदौरिया थाना प्रभारी कोतवाली हमराह फोर्स प्रआर 862 नरेश शर्मा, प्रआर 305 भानू यादव, प्रआर 547 अनिल दोहरे प्रआर 612 शिवप्रताप आर. 24 सत्यम शर्मा, आर. 723 सूरज सिह आर. 152 श्यामविहारी, आर. 772 अशोक गुर्जर, आर 465. अर्जुन, आर. 576 कुलदीप का सराहनीय योगदान रहा।

  • रिपोर्ट – जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version