फतेहाबाद/आगरा। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान एस आई आर को लेकर मंगलवार को एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा ने फतेहाबाद क्षेत्र के बीएलओ की एक बैठक ली। बुधवार से शुरू हो रहे हैं इस अभियान के लिए सभी बीएलओ को निर्देशित किया है।

विशेष गहन प्रशिक्षण अभियान एस आई आर को लेकर बीएलओ की बैठक के दौरान एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा ने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे। जिसे सभी मतदाता भरेंगे। वोटर के वेरिफिकेशन की एक प्रक्रिया के अंतर्गत नए आवेदनों को भी इसके अंतर्गत शामिल किया जाएगा। जो वोटर मृत है, दूसरे शहर ,प्रदेश अथवा देश से बाहर रह रहे हैं। इन मतदाताओं के नाम हटाने का काम भी एस आई आर के माध्यम से किया जाएगा।

वहीं एस आई आर के माध्यम से ही नाम पता एवं सभी गलतियां में सुधार भी किया जाएगा। फॉर्म 6 के अंतर्गत नए मतदाता भी वोटर लिस्ट में जोड़े जाएंगे। 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पर निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार एस आई आर के अंतर्गत 9 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्ति ली जाएगी। 31 जनवरी 2026 तक इनका निस्तारण कर 7 फरवरी को एस आई आर की आखिरी वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार बब्लेश कुमार नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार ने भी बीएलओ को निर्देशित किया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version