फतेहपुर सीकरी/आगरा। बी आर स्कूल समिति द्वारा कल्याणं करोति के सहयोग से श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान मथुरा के तत्वावधान में एक नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन बी आर स्कूल में किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय लोगों को नेत्र रोगों से संबंधित परीक्षण और इलाज प्रदान करना था।
शिविर में 179 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सभी मरीजों का ध्यानपूर्वक परीक्षण कर उचित परामर्श दिया। शिविर के दौरान 31 मरीजों को मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए, जिन्हें श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा में निशुल्क ऑपरेशन के लिए भेज दिया गया। इसके अलावा, शिविर में 27 चश्मे भी वितरित किए गए।
शिविर में उपस्थित चिकित्सकों में डां अनुभव, कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार अंशु पटेल, नंदिनी, रामेश्वर दयाल और अन्य वरिष्ठ चिकित्सक शामिल थे। इसके अलावा, संजय गोयल,अजय कुमार, श्रेय गोयल जितिन सांवरिया नितिन गर्ग, मुकेश अग्रवाल, डॉक्टर यूं सी मिश्रा सहित कई अन्य लोग भी शिविर में मौजूद रहे और इसका सफल आयोजन सुनिश्चित किया।
शिविर में अजय गोयल द्वारा बताया गया हम समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए मरीजों को सन 2019 जनवरी से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, परामर्श और उपचार का लाभ मिलाता रहेगा। हम सभी समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की महत्वपूर्ण जानकारी देने में अहम भूमिका निभाते रहेगें।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर