मुरैना/मप्र: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह 13 से 17 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। बालिका सप्ताह के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ओपी पांडेय के मार्गदर्शन में ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ योजना के तहत शहरी परियोजना मुरैना के अंतर्गत महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या विद्यालय मुरैना, प्रज्ञा पब्लिक हाई स्कूल एवं लिटिल फ्लॉवर स्कूल मुरैना में किशोरी-बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती प्रीति शर्मा, श्रीमती भावना शंखवार, श्रीमती मधु रजक ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप सेंटर प्रशासन अपूर्वा चौधरी द्वारा उपस्थित छात्राओं को वन स्टॉप सेंटर द्वारा प्रदत्त सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए किशोरी बालिकाओं को गुड टच बेड टच एवं समाज में सशक्त बनने हेतु मार्गदर्शन दिया। उप निरीक्षक पुलिस हेमलता गर्ग एवं महिला आरक्षक पूजा गॉड ने बालिकाओं को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की।
मुरैना शहरी की परियोजना अधिकारी श्रीमती निशा शंखवार ने किशोरी बालिकाओं को पीसीपीएनडीटी एक्ट, बाल विवाह अधिनियम, दहेज प्रथा अधिनियम, पोक्सो एक्ट, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं के साथ जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया।
  • रिपोर्ट – जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version