मुरैना/मप्र: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह 13 से 17 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। बालिका सप्ताह के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ओपी पांडेय के मार्गदर्शन में ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ योजना के तहत शहरी परियोजना मुरैना के अंतर्गत महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या विद्यालय मुरैना, प्रज्ञा पब्लिक हाई स्कूल एवं लिटिल फ्लॉवर स्कूल मुरैना में किशोरी-बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती प्रीति शर्मा, श्रीमती भावना शंखवार, श्रीमती मधु रजक ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप सेंटर प्रशासन अपूर्वा चौधरी द्वारा उपस्थित छात्राओं को वन स्टॉप सेंटर द्वारा प्रदत्त सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए किशोरी बालिकाओं को गुड टच बेड टच एवं समाज में सशक्त बनने हेतु मार्गदर्शन दिया। उप निरीक्षक पुलिस हेमलता गर्ग एवं महिला आरक्षक पूजा गॉड ने बालिकाओं को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान की।
मुरैना शहरी की परियोजना अधिकारी श्रीमती निशा शंखवार ने किशोरी बालिकाओं को पीसीपीएनडीटी एक्ट, बाल विवाह अधिनियम, दहेज प्रथा अधिनियम, पोक्सो एक्ट, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं के साथ जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया।
- रिपोर्ट – जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान