कागारौल/आगरा। श्रीमती शारदा देवी इंटर कॉलेज रिठौरी , कागारौल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्र /छात्राओं ने ग्रामीण क्षेत्र में अपना परचम लहराया है और विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है।

  • पायल D/0 राकेश सिंह निवासी नगला माहुरा ने 600 में से 533 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
  • मयंक S/O सुरेश चन्द निवासी नगला माहुरा ने 600 में से 503 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
  • वर्षा D/O राजेंद्र सिंह निवासी नगला माहुरा ने 600 में से 502 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
  • अर्चना D/ O राजेश सिंह निवासी नगला माहुरा ने 600 में से 500 अंक प्राप्त कर विद्यालय में चौथा स्थान प्राप्त किया।
  • निशा D/O रनवीर सिंह निवासी रिठौरी ने 600 में से 491 अंक प्राप्त कर विद्यालय में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।

विद्यालय के प्रबंधक नरेश सिंह चाहर,  प्रधानाचार्य पूजा चाहर, शिक्षक हिम्मत, राजीव श्रीवास्तव रनवीर,  सुमित श्रीवास्तव, मैडम मोनिका, ज्योति, रोशनी, रवीना, वर्षा, मधु ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की और बच्चों को आशीर्वाद दिया।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version