फतेहपुर सीकरी/आगरा। विगत 18 अप्रैल को दूरा मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में मृत मिले फाइनेंसर संजीव कुमार की हत्या के मामले में नाम जद तीनों आरोपियों को थाना पुलिस ने मय बोलेरो कार के गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी ने बताया है कि उस पर संजीव कुमार का 50 लाख रुपया बकाया था ।जिसके चलते उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर संजीव की हत्या कर शव को मार्ग पर डाल दिया गया था।

बता दें 17 अप्रैल को घर से निकला दूरा निवासी संजीव कुमार 18 अप्रैल की सुबह दूरा मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा मिला ।उसके पास ही उसकी बाइक भी मिली थी। उक्त घटना के बाद मृतक के पिता बने सिंह ने जाजऊ के धर्मेंद्र , लाखन सिंह एवं पवन को नाम जद करते हुए हत्या का अभियोग दर्ज कराया था।

उक्त मामले में थाना पुलिस ने सर्विलांस की टीमों के साथ तीनों आरोपियों को विगत रात्रि मंडी गुड़ नहर कोठी के समीप बोलेरो कार के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी धर्मेंद्र ने बताया कि संजीव कुमार का उस पर लगभग 50 लाख रुपया बकाया था ।जिसके चलते संजीव के बार-बार के तगादे के चलते उसने अपने भाई लाखन एवं उसके दोस्त पवन के साथ मिलकर संजीव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और 17 अप्रैल को रात्रि तीनों ने संजीव के साथ पार्टी की और दूरा मार्ग पर उसमें टक्कर मारकर मार दिया और शव को वहीं पड़ा छोड़कर भाग गए।

प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया के अनुसार उक्त घटना में पकड़े गए तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है और तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। ,(बॉक्स)। उक्त हत्याकांड के पकड़े गए आरोपियों के परिजनों द्वारा बीती रात थाना परिसर में जमकर हंगामा कांटा और पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा कई दिन से पकड़े गए तीनों युवकों को अनावश्यक रूप से परेशान टॉर्चर किया जा रहा है।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version