फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुईं। तहसीलदार बब्लेश कुमार ने जनता की समस्याएं सुनीं, लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। सभी संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।
यह संपूर्ण समाधान दिवस महीने के पहले शनिवार को आयोजित किया गया था। इस दौरान ग्राम हिमायुपुर गुर्जर के मजरा नयापुरा निवासी सत्यदेव, मुकेश, मोहन सिंह और रामविलास ने अपने घरों में शौचालय निर्माण की मांग की। इसी प्रकार, ग्राम जरारी निवासी राजकुमार ने भी शौचालय बनवाने की अपील की। इन मांगों से खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा को अवगत कराया गया है।
संपूर्ण समाधान दिवस में खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा, उपखंड अधिकारी गौरव राजपूत, वीडियो पंचायत नरेंद्र सिंह और एडीओ एसआईबी महेंद्र पाल सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

