अलीगढ़: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अवैध शराब तस्करी की बड़ी खेप पकड़ी गई। दिल्ली से बिहार के लिए ले जाए जा रही एक कैंटर में भरी 387 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर को अलीगढ़ की बन्नादेवी पुलिस और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग (CIW) नगर-देहात की टीम ने कोल तहसील तिराहे पर चेकिंग के दौरान जब्त कर लिया। खेप की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। मौका देखकर चालक कैंटर को जीटी रोड पर छोड़कर नुमाइश मैदान की ओर भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह फरार हो गया।

घटना का विवरण: मुखबिर की सूचना पर चेकिंग

24 अक्टूबर को सुबह पुलिस को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली की ओर से एक कैंटर जेल पुल होते हुए बिहार चुनाव के लिए अवैध शराब लदी हुई जा रही है। सूचना पर बन्नादेवी थाना पुलिस और CIW की संयुक्त टीम ने कोल तहसील तिराहे पर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी। सूत मिल चौराहा की ओर से आते एक संदिग्ध कैंटर (नंबर HR 38 AH 8918) को देखा गया। चेकिंग की भनक लगते ही चालक ने गाड़ी को कुछ दूरी पहले जीटी रोड पर खड़ी कर दी और भाग निकला।

पुलिस ने कैंटर की तलाशी ली तो उसमें गत्तों में पैक विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब और बीयर की 387 पेटी भरी मिलीं। ये सभी गैर-प्रांत (हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़) मार्का की थीं। खेप को बिहार चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने कैंटर समेत शराब जब्त कर ली और मामला दर्ज कर लिया। चालक की तलाश में टीमें लगी हुई हैं।

बरामद शराब का विवरण

कैंटर से बरामद शराब-बीयर की डिटेल निम्नलिखित है:

ब्रांड और मार्का पेटी की संख्या मात्रा का विवरण
रॉयल चैलेंज (हरियाणा) 98 4704 क्वार्टर
किंगफिशर बीयर (पंजाब) 80 1920 बीयर कैन
ब्लू स्ट्रोक एक्सक्विस्ट व्हिस्की (चंडीगढ़) 19 (पूर्ण) + 86 (हाफ) 228 बोतल (पूर्ण) + 2064 हाफ बोतल
एमसी डॉवेल्स नंबर 1 ओरिजिनल (हरियाणा) 95 4560 क्वार्टर
बैलेंटाइन्स स्कॉच व्हिस्की 05 60 बोतल
जॉनी वॉकर रेड लेबल (स्कॉच) 04 48 बोतल

चुनावी सुरक्षा पर सतर्कता: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी

बिहार में 2016 से शराबबंदी लागू होने के बावजूद चुनाव से पहले अवैध शराब की तस्करी बढ़ गई है। चुनाव आयोग के अनुसार, 6 अक्टूबर से अब तक बिहार में 71.32 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और अन्य वस्तुएं जब्त हो चुकी हैं। इसमें 12 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब शामिल है। हरियाणा के झज्जर जिले से शुरू हुई यह खेप अलीगढ़ के रास्ते बिहार पहुंचने वाली थी।

नगर पुलिस अधीक्षक मृगांक शेखर पाठक ने बताया, “चुनावी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिरों का नेटवर्क सक्रिय है। चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” बिहार चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को।

error: Content is protected !!
Exit mobile version