मथुरा। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल में आयोजित 11वीं श्री गौरीलाल जी गोयल मेमोरियल अंडर–19 जिला स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप–2025 का तीसरे एवं अंतिम दिवस उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री श्यामनारायण राय (वॉलीबॉल प्रशिक्षक, जी.एल.ए. विश्वविद्यालय) तथा विशिष्ट अतिथि श्री भूपेन्द्र मिश्र (कोच, एथलेटिक्स, जी.एल.ए. विश्वविद्यालय) ने अतिथिगण के साथ दीप प्रज्वलित कर फाइनल मुकाबलों का शुभारंभ किया।बालक वर्ग के कड़े मुकाबले में कान्हा माखन पब्लिक स्कूल ने रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल को पाँच सेटों के रोमांचक खेल में 13-25, 25-13, 25-19, 16-25, 15-9 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं बालिका वर्ग में रतनलाल फूल कटोरी देवी स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल को 25–9, 25–12 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।समापन समारोह में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं वॉलीबॉल एसोसिएशन मथुरा के पदाधिकारियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी तथा सभी खिलाड़ियों को ट्रैकसूट प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल एवं तकनीकी टीम को भी ट्रैकसूट देकर उनके योगदान की सराहना की गई।बालक वर्ग में आकाश ठैनुआ (रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल) तथा बालिका वर्ग में कुमकुम चिकारा (रतनलाल फूल कटोरी देवी स्कूल) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।श्री श्यामाशीष राय द्वारा जोशीली कमेंट्री के बीच प्रतियोगिता का संचालन हुआ। निर्णायक मंडल में भारत भूषण उपाध्याय, अभय शुक्ला, दीपेंद्र गौतम एवं जितेंद्र सिंह गांधार ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं, जबकि स्कोरिंग टीम में उमाशंकर गौतम, वर्षा गौतम, गौरव शर्मा और वंश भारद्वाज शामिल रहे।कार्यक्रम के अंत में उपप्रधानाचार्य श्री प्रभात सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version