मथुरा,(गोवर्धन रोड)।दक्षिण कोरिया की बहुराष्ट्रीय कंपनी सेराजेम के प्रबंध निदेशक संजय अवस्थी का आज मथुरा आगमन हुआ। सबसे पहले उन्होंने वृन्दावन पहुंचकर ठाकुर बांके बिहारी जी महराज के चरणों में माथा टेक और आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां से मथुरा गोवर्धन रोड़ स्थित शिवानी इंटरप्राइजेज के नाम संचालित सेराजेम थैरेपी सेंटर पहुंचे। उनके स्वागत में सेराजेम हेल्थ मैनेजमेंट केंद्र पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेंटर के स्टाफ और बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उन्हें माला पहनाकर और पटुका उड़ाकर जोरदार स्वागत किया।

Ceragem Mathura Staff



इस मौके पर संजय अवस्थी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्वास्थ्य जागरूकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि सेराजेम कंपनी 70 देशों में सक्रिय है और भारत में इसके लगभग 530 केंद्र संचालित हो रहे हैं। कंपनी रीढ़ की हड्डी की देखभाल और मसाज थैरेपी के माध्यम से बिना दवा के स्वास्थ्य सुधारने में मदद करती है।



अवस्थी ने बताया, “रीढ़ की हड्डी मानव शरीर की जड़ है। यदि इसे स्वस्थ रखा जाए तो पूरा शरीर स्वास्थ्य रहता है। हमारी वी4 मशीन रीढ़ की हड्डी की मसाज कर उसे मजबूत बनाती है। इसमें हीटिंग थेरेपी और एक्यूप्रेशर तकनीक का उपयोग होता है।”



उन्होंने कहा कि कंपनी आधुनिक तकनीक के साथ पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों जैसे गर्माहट,मसाज, एक्यूप्रेशर,इंफ्रारेड रेस,कायरोप्रेटिक थैरेपी को जोड़कर उपचार प्रदान कर रही है। “हमारे थैरेपी बेड पर लोग बार-बार आना चाहते हैं, क्योंकि यह न केवल राहत देता है बल्कि शरीर को निरोगी भी बनाता है।”



संजय अवस्थी ने यह भी साझा किया कि सेराजेम कंपनी को अपनी सेवाएं देते हुए 27 वर्ष हो चुके हैं और अब इसका लक्ष्य है 100 वर्षों तक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते रहना। उन्होंने सभी से इस मिशन में सहयोग की अपील की।साथ ही संजय अवस्थी जी की बातों से प्रभावित हुए 15 लोगों ने अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए उद्देश्य से खुशियां की मास्टर वी4 मशीन को घर ले जाना का निर्णय लिया है।



कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और सेराजेम सेंटर थैरेपी के अनुभवों को अन्य लोगों में साझा किया।सभी उपस्थित लोगों को सेराजेम कंपनी द्वारा एक एक राउंड सेराटोनिक भी दिए गए।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version