वृन्दावन।मथुरा रोड स्तिथ बीएचआरसी-डाॅ. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया गया।ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन डाॅ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के सीईओ डाॅ. उमंग माथुर और पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डाॅ. शैलेन्द्र सभरवाल ने फीता काटकर किया।
डाॅ. उमंग माथुर ने कहा कि नए ऑपरेशन थिएटर आधुनिक तकनीक से लैस है। जिसमें डिजिटल उपकरणों से आंखों के समस्त ऑपरेशन सुविधाजनक रूप से किए जा सकेंगे।
डाॅ. शैलेन्द्र सभरवाल ने कहा कि वृंदावन शाखा मथुरा जनपद में ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंच कर जनमानस को आंखों की रोशनी प्रदान कर बेहतर सुविधाओं के साथ अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन में वृंदावन पहुंचे सुनीता अरोरा, डाॅ. अदिति, डाॅ. सीमा दास, ऐके सिंह ने पूरे अस्पताल का अवलोकन किया।साथ ही अस्पताल की सेवाओं व भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी की।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासक सीपी मैसी, डाॅ. सूफियान दानिश, डाॅ. प्रवीन सेन शाही, संगीता लवानिया, मुकेश कुमार(एच.आर. डिपार्टमेंट), राधा यादव, मनोज ठैंनुआ, राजबाबू आदि उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version