संवाददाता 🔹दिलशाद समीर 

फतेहपुर सीकरी /आगरा। कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत ऐतिहासिक स्मारक बुलंद दरवाजा के पास बने शाही झालरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव तैरता मिला ,घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने झालरे में तैरते शव को स्थानी लोगों की मदद से बाहर निकाल पहचान कराई ।

सोमवार सुबह स्थानीय लोगों को बुलंद दरवाजा के समीप बने झालरे में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया ,जिससे लोगों में हडकंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से झालरे से बाहर निकाला और शिनाख्त कराई, मृतका की शिनाख्त अशरफ बेगम 45 वर्ष पत्नी पूर्व सभासाद रईस कुरेशी फोटो ग्राफर मोहल्ला बनी इस्माइल के रूप में हुई ।

सूचना पर मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए परिजनों के अनुसार मृतका सुबह 5 बजे घूमने के लिए घर से निकली थी संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का सब झालरे में तैरता मिला है । थाना प्रभारी आनंद बीर ने बताया कि परिजनो ने कोई तहरीर नहीं दी है और ना ही पोस्टमाटॅम कराया है ।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version