आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को लूट के बाद जिस ज्वैलर की गोली मारकर हत्या की गई है। उसके हाथ में से सोने की दो अंगूठी गायब है। पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं अंगूठी किसने गायब की हैं।

बालाजी ज्वैलर्स के संचालक पश्चिमपुरी रमा एंक्लेव निवासी योगेश चौधरी की दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। फरार बदमाश सीसीटीवी कैमरे में नजर आए हैं। पुलिस उनके करीब भी पहुंच गई है। मृतक के बेटे सागर ने बताया हत्या के बाद उनके हाथ में से दो सोने की अंगूठी गायब हैं। उन्होंने डीसीपी सिटी से भी शिकायत की है।

मृतक के हाथों में से अंगूठी चोरी होने के बाद पुलिस की बेचैनी बढ़ी हुई है। इधर घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार बेहद गंभीर हैं। वह हर 10 मिनट में हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए लगाई गई टीमों से अपडेट ले रहे हैं। पुलिस कमिश्नर ने पूरी घटना को चुनौती के रूप में लिया है। उनके निर्देश पर शनिवार को पूरे दिन शहर में कड़ी चेकिंग भी हुई।

तीन थाना प्रभारी का तबादला

पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने देर रात तीन थाना प्रभारी का तबादला किया है। ताजगंज और हरीपर्वत थाने में प्रशिक्षु आईपीएस थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त थे। शनिवार को उनकी ट्रेनिंग खत्म हो गई और वह आगरा से चले गए हैं। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार त्रिपाठी को हरीपर्वत, राजीव वर्मा को न्यू आगरा, जसवीर सिरोही को न्यू आगरा से ताजगंज थाने का प्रभारी बनाया है।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version