फतेहपुर सीकरी/आगरा। भीषण गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के विद्यालयों का अवकाश जारी कर दिया है वही जिन आंगनवाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं उन केंद्रों को भीषण गर्मी में भी अवकाश नहीं दिया गया है ।

भीषण गर्मी में छोटे बच्चे बीमार हो सकते हैं , आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ यह दुर्व्यवहार है ,आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन में जिला कार्यक्रम अधिकारी आगरा को ज्ञापन के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश दिए जाने की मांग की है।

ज्ञापन देने के दौरान आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के जिलाअध्यक्ष शकील अहमद, जिला उपाध्यक्ष मनोज जैन, जिला महामंत्री महाशंकर शास्त्री, अखिलेश जैन, सुशीला त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश त्यागी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version