अछनेरा/आगरा। थाना क्षेत्र के गांव कचौरा में विगत 22/ 7/ 2024 को भागवत आचार्य प्रेमानंद शास्त्री पर तमंचे से किए गए जानलेवा हमले में नामजद चार आरोपियों में से पुलिस ने जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।

घटना विगत साल 2024 की है गांव कचौरा निवासी भागवत आचार्य प्रेमानंद शास्त्री गांव से 2 किलोमीटर दूर अपने निजी आश्रम पर सो रहे थे तभी गांव के कचौरा निवासी उमाशंकर सिंह, जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू ,देशराज सिंह, जगदीश आदि ने रंजिशन जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली मारी , जिसमें अछनेरा पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया , पूर्व में ही पुलिस उमाशंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है वहीं अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।

में अछनेरा पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से भागवत आचार्य के पुत्र कृष्णा मामले को किरावली थाना क्षेत्र की मिढ़ाकुर चौकी ले गए विवेचक मिढ़ाकुर चौकी धर्मेंद्र सिंह ने दूसरे आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version