फिरोजाबाद: टूंडला में घर आए रिश्तेदार के साथ युवती घर के आभूषण व नकदी लेकर लापता हो गई। युवती के पिता ने रिश्तेदार युवक व उसके भाई के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति के घर बृहस्पतिवार को उसका रिश्तेदार अर्जुन निवासी कुडौल थाना डौकी आगरा आया था। शुक्रवार सुबह 11 बजे करीब परिजन अपने कामकाज में व्यस्त थे। इसी बीच उनकी पुत्री लापता हो गई। परिजन ने उसकी हर संभव स्थान पर तलाश की, किंतु कहीं सुराग नहीं लगा।

जानकारी करने पर पता लगा कि युवती घर आए रिश्तेदार के साथ चली गई है। युवती के पिता ने आरोपी युवक के भाई राजेश उर्फ भिंडो को अपनी पुत्री व आरोपी अर्जुन की जानकारी दी तो वह उल्टा जान से मारने की धमकी देने लगा।

युवती के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री अपने साथ घर में रखे एक जोड़ी पायल, एक सोने की अंगूठी व 50 हजार रुपये साथ ले गई है। युवती के पिता ने आरोपी युवक व उसके भाई के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी का कहना है कि युवती के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवती व आरोपी अर्जुन व उसके भाई राजेश की तलाश जारी है।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version