फिरोजाबाद। रामगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने सोमवार रात बड़ी कार्रवाई की। एसओजी और एंटी थेफ्ट टीम के सहयोग से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में थाना अरांव के बझेरा बुजुर्ग निवासी खेमकरन, पारस उर्फ शौर्य, करन और शिकोहाबाद के रामनगर निवासी प्रदीप उर्फ अकल शामिल हैं। पुलिस को फैक्ट्री एरिया मार्ग पर बदमाशों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी कार्रवाई करनी पड़ी।

चोरी का बड़ा गिरोह सक्रिय था

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये बदमाश लंबे समय से क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पहले ये सिर्फ बैटरियां चुराते थे, लेकिन हालिया दिनों में इनका फोकस ट्रैक्टर-ट्रॉली, ई-रिक्शा और सोलर प्लेट्स जैसी कीमती चीजों पर था। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक ई-रिक्शा, 50 सोलर प्लेटें और एक तमंचा बरामद किया है।

किसान नेताओं की शिकायत बनी कार्रवाई की वजह

दो दिन पहले क्षेत्र के किसान नेताओं ने चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर एसपी सिटी को शिकायती पत्र सौंपा था। इसके बाद एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया, थाना प्रभारी संजीव दुबे, एंटी थेफ्ट टीम प्रभारी प्रेमशंकर पांडेय और एसओजी प्रभारी अमित तोमर के नेतृत्व में यह सफल अभियान चलाया गया।

पुलिस अब गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की भी जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version