फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से गत 16 अप्रैल की रात को ट्रैक्टर तथा ट्रॉली चोरी हो गया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार की रात मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को ट्रैक्टर समेत गिरफ्तार कर लिया। वही तीन अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इंस्पेक्टर फतेहाबाद देवी प्रसाद तिवारी के मुताबिक 20 अप्रैल को फतेहाबाद थाने में ट्रैक्टर चोरी का एक मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को फतेहाबाद पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना मिली के उक्त ट्रैक्टर चोरी के मामले में आरोपी ट्रैक्टर समेत खड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने ग्राम अमर सिंह का पुरा थाना पिनाहट के पास से गजराज पुत्र रामप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया इसके कब्जे से एक ट्रैक्टर बरामद किया गया ।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने यह ट्रैक्टर अपने साथियों सुनील पुत्र खेम सिंह निवासी ग्राम गोरमी भिंड ,आकाश निवासी झोरियन पिनाहट, मेघराज पुत्र दीवान निवासी झोरियन पिनाहट की मदद से चुराया था। पुलिस तीन अन्य आरोपियों को तलाश कर रही है।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version