फतेहाबाद/आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के गांव बिजोलपुरा में एक महिला ने घर के कमरे में शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी सुबह हुई तो इसकी सूचना पुलिस की दी गई ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार फतेहाबाद के ग्राम बिजोलपुरा निवासी तहसीलदार सिंह की पुत्री मिथिलेश पत्नी राजेश ने शनिवार रात के किसी समय कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर फतेहाबाद डीपी तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बताया गया की मिथिलेश पिछले 18 साल से अपने मायके में रह रही थी ।तथा अवसाद में थी।जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version