आगरा: एक कारीगर द्वारा सर्राफा बाजार का पांच करोड़ रुपये से अधिक का सोना लेकर विदेश भाग जाने की खबर से व्यापारियों में खलबली मची हुई है। व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह मामला शाहगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोना लेकर भागने वाला युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। कहा जा रहा है कि वह सोना और व्यापारियों के रुपये लेकर दक्षिण अफ्रीका भाग गया है। वह दस साल से शहर में रहकर सर्राफा व्यापारियों के यहां काम कर रहा था, इस दौरान उसने व्यापारियों का विश्वास जीता और फिर इस बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

व्यापारियों की शिकायत पर थाना शाहगंज पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उसकी पत्नी के गुजरात में छिपे होने का पता चला। इस पर पुलिस उसे अपनी हिरासत में ले आई और पूछताछ शुरू कर दी। पत्नी का कहना है कि उसका पति ऑनलाइन लॉटरी में काफी रुपये हार चुका था, इससे उस पर कर्ज हो गया था।

एसीपी शाहगंज मयंक तिवारी ने मीडिया को बताया कि कारीगर के कई दिन गायब रहने पर व्यापारियों ने खोजबीन की तो उसके दक्षिण अफ्रीका भाग जाने का पता चला। व्यापारियों का दावा है कि कारीगर पांच करोड़ रुपये से अधिक का सोना और नकदी ले गया है।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version