संवाददाता🔹दिलशाद समीर 

फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र में दूरा कागारौल रोड पर आज सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने सड़क किनारे शव देखा, जिसके पास एक बाइक भी पड़ी हुई थी। मृतक की पहचान टीकरी गांव के संजू पुत्र बने सिंह के रूप में हुई है। वह प्राइवेट फाइनेंस का काम करता था और कैंपर गाड़ी भी चलाता था।

परिजनों के अनुसार, संजू गुरुवार रात घर नहीं लौटा था और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि घटनास्थल पर दुर्घटना के कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह सड़क हादसा प्रतीत नहीं होता। परिजनों ने आरोप लगाया कि संजू की हत्या करके शव को यहां फेंका गया है।

प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और जांच शुरू करा दी है। उन्होंने परिवार के लोगों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी और मामले की सभी पहलुओं से गहन जांच की जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह हत्या है या कोई दुर्घटना।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version