आगरा। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए के शर्मा से लखनऊ स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग गुड्डू ने खेरागढ़ नगर पंचायत में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी एवं खेरागढ़ क्षेत्र के सर्वांगीण चहुमुखी विकास के लिए कई प्रस्ताव देते हुए जल्दी ही इनको स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया।

नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने पिछले 2 वर्ष से खेरागढ़ के विकास में किए जा रहे अभूतपूर्व प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उत्साहवर्धन किया एवं सभी प्रस्तावों को बहुत जल्द स्वीकृति प्रदान करने का पूरा भरोसा एवं विश्वास दिलाया।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version