बाह/आगरा। थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पुरा चतुर्भुज में घूरा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला आपसी संघर्ष तक जा पहुंचा। इस झगड़े का वीडियो भीसोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवक अवैध बंदूक लहराते हुए दूसरे पक्ष को गोली मारने की धमकी देता नजर आ रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मामूली कहासुनी देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। इसी दौरान एक पक्ष का युवक अवैध हथियार के साथ मौके पर पहुंचा और खुलेआम धमकी देने लगा। उसका यह वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक की पहचान करते हुए उसे अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

  • रिपोर्ट – मुकेश शर्मा

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version