कासगंज: दिल्ली, हरियाणा, नोएडा में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार वाहन चोरों को पटियाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन चोरों के पास से चोरी की 12 बाइकें बरामद हुई हैं। पुलिस के द्वारा पकड़े गए चार वाहन चोरों में तीन दिल्ली के खजूरीखास के रहने वाले हैं। जबकि एक चोर पटियाली का है।

एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पटियाली के इंस्पेक्टर राधेश्याम सिंह को वाहन चोर गिरोह के बारे में जानकारी मिली। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके ककराला बघराई रोड श्योर माता मंदिर से चार वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पकड़े गए चोरों में अनुज, जतिन निवासीगण गली नंबर 15 ए ब्लॉक सोनिया विहार खजूरीखास दिल्ली, आरिश निवासी ई ब्लॉक गली नंबर 9 खजूरीखास दिल्ली एवं अनुज निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना पटियाली कासगंज है।

पुलिस ने इन वाहन चोरों के पास से 12 बाइकें बरामद की हैं। इन बाइकों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किया गया था। एसपी ने बताया कि वाहन चोरों ने दिल्ली से पांच, हरियाणा से चार एवं नोएडा से तीन बाइकें चोरी किया जाना बताया है। जिनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। एसपी ने बताया कि इस बड़े भंडाफोड़ के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

 

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version