आगरा। ताज नगरी आगरा की विधानसभा खेरागढ़ की ग्राम पंचायत बरीचाहर के गांव नगला नगा में भारत सरकार में चार बार मंत्री रहे एवं राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह जी की चतुर्थ पुण्यतिथि चौधरी भारत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न किसानों के मसीहा सदैव चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा स्थल पर चौधरी अजीत सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर हवन पूजन किया।

राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी के साथ ग्राम वासियों ने चौधरी अजीत सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं किसनों के हित में किए गए कार्यों की सराहना की। इस मौके पर सर्वश्री नेत्रपाल सिंह चाहर महासचिव बृजक्षेत्र,जगदीश सिंह सूबेदार,विजय सिंह मुखिया, हवलदार गोपाल सिंह प्रजापति, नरेंद्र लावानियां, चौधरी मांगीलाल, पंडित जितेंद्र शर्मा आचार्य, गंगाराम पैलवार, रघुवीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version