खेरागढ़/आगरा। एक राष्ट्र, एक चुनाव अभियान के तहत कस्बा स्थित राधा पैलेस में महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया ने एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि यह योजना देश के संसाधनों की बचत करेगी।

चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगी और प्रशासनिक गतिविधियों को बाधित किए बिना लोकतंत्र को मजबूत करेगी। बार-बार चुनाव कराने से खर्च बढ़ता है और विकास कार्यों में रुकावट आती है। कार्यक्रम संयोजिका महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गर्ग ने कहा कि चुनावों में होने वाले अत्यधिक खर्च को रोकने के लिए यह कदम जरूरी है। एक साथ चुनाव कराने से सरकारी खजाने पर वित्तीय बोझ कम होगा।

कार्यक्रम में चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू, जिला उपाध्यक्ष मातेंद्र धाकरे, मंडल अध्यक्ष ममता गर्ग, विनीता गर्ग, मीना अग्रवाल, किरन राजपूत सहित सैकड़ों महिलाएं रहीं।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version