आगरा। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बोदला राहुल नगर वार्ड नंबर 42 के अंतर्गत इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में विकास कार्य नहीं कराई जाने से कॉलोनी वाशी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है , शुक्रवार को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी वासियों ने नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन कर रोड निर्माण व जल भराव से निजात दिलाए जाने की मांग की ।

बोदला इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी इरफान सैफी के साथ आकाश कुमार ,हरिवंश, राकेश कुमार, विष्णु ,सुनीता देवी ,गोपाल ,फरमान ,अनीश खान समेत कॉलोनी वासी नगर आयुक्त कार्यालय पहुंचे जहां बताया गया कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में डेढ़ सौ मीटर रोड का निर्माण होना है ,रोड नहीं बनाई जाने से कॉलोनी में भारी जल भराव है जिसके चलते बीमारियां पनप रही है।

वहीं कॉलोनी वासी नारकी जीवन जीने को मजबूर हैं ।नगर निगम कॉलोनी को ग्रामीण क्षेत्र में बताता है और ग्राम प्रधान कहते हैं कि मेरे सीमा क्षेत्र में नहीं है। कॉलोनी वासियों ने चेतावनी दी है कि यदि विकास कार्य नहीं कराई गई तो हम धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version