आगरा: जिले में आगरा रोलर स्केटिंग वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्टस संघ जो कि जो कि भारत सरकार से मान्यता प्राप्त भारतीय स्केटिंग महासंघ से एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है प्रदेश में रोलर भारत को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है इसी दिशा में संघ द्वारा स्पीड स्केटिंग रैगिंग प्रोग्राम की शुरुआत की गई है।

इस क्रम में पहली बार स्पीड स्केटिंग रैगिंग चैंपियनशिप का आयोजन आगरा रोलर स्केटिंग वेलफेयर संगठन द्वारा दिनांक 9 से 10 मई 2025 तक मेजर ध्यानचंद स्टेडियम छलेसर कैंपस आगरा में किया जा रहा है इस प्रायोगिकता में प्रदेश भर से लगभग 400 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।

इसकी अतिरिक्त रोलर भारत को प्रदेश में लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से स्केटिंग मैराथन का आयोजन भी किया जा रहा है इसकी शुरुआत वर्ष 2023 में की गई थी इस श्रृंखला का तीसरा संस्करण रन ऑन व्हील्स 3.0 के नाम से 11 में 2025 को आगरा में आयोजित होगा। यह एक प्रमोशनल उपयोगिता है जिसमें देश भर के प्रतिभागी ईशा हिस्सा लेते है इसमें सभी प्रतिभागियों को मेडल सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे तथा विजेताओं को ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।

स्पोर्ट्स संघ के प्रदेश सचिव श्री धर्मेंद्र सिंह राठौर जिला अध्यक्ष कर्नल अजय सिंह चौहान एवं श्री मनोज शर्मा सचिव आगरा रोलर स्केटिंग वेलफेयर मुख्य सरक्षंक एडवोकेट रवि कुमार चौबे सरक्षंक सोनी तिपाठी मौजूद रहे।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version