• आगरा कमिश्नरेट में थानों की संख्या अब पहुंची अर्द्ध सतक के करीब

आगरा। पुलिस कमिश्नरेट आगरा की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुलिस आयुक्त श्री दीपक कुमार ने आज अपर पुलिस आयुक्त के साथ मिलकर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नवनिर्मित थाना एकता का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। यह थाना न केवल नागरिकों को सुलभ और पारदर्शी पुलिस सेवाएं प्रदान करेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने में भी मील का पत्थर साबित होगा

उद्घाटन समारोह में पुलिस आयुक्त श्री दीपक कुमार ने थाने की आधुनिक तकनीक और नागरिक-केंद्रित डिजाइन की सराहना की। नए भवन में सीसीटीवी निगरानी, डिजिटल रिकॉर्डिंग सिस्टम, वीआईपीआर (व्हीकल नंबर प्लेट रिकग्निशन) जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो अपराध नियंत्रण और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेंगी। थाने का निर्माण ताजगंज थाने के अंतर्गत आने वाले विस्तृत ग्रामीण इलाकों की बढ़ती आबादी और अपराध दर को ध्यान में रखकर किया गया है। इससे ताजगंज थाने का कार्यभार कम होगा और स्थानीय स्तर पर पुलिसिंग अधिक प्रभावी बनेगी।

स्थानीय नागरिकों और ग्राम प्रहरियों से संवाद: सहयोग की अपील

उद्घाटन के दौरान पुलिस आयुक्त ने थाने पर पहुंचे सम्भ्रांत नागरिकों, व्यवसायियों और स्थानीय प्रतिनिधियों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने नागरिकों की अपेक्षाओं और सुझावों को गंभीरता से सुना, जिसमें सड़क सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा और साइबर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। श्री कुमार ने कहा, “पुलिस और जनता के बीच मजबूत सहयोग ही अपराधमुक्त समाज की कुंजी है। हम नागरिकों की आवाज को प्राथमिकता देंगे और सेवाओं को और अधिक जवाबदेह बनाएंगे।”

इसके अलावा, पुलिस आयुक्त ने ग्राम प्रहरियों के साथ विशेष बैठक की। उन्होंने ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था में उनकी भूमिका को रेखांकित करते हुए प्रत्येक प्रहरी को विशेष किट (जिसमें वॉकी-टॉकी, टॉर्च, पहचान पत्र और प्रशिक्षण सामग्री शामिल है) वितरित की। श्री कुमार ने निर्देश दिए कि ग्राम प्रहरियों का समन्वय थाने के साथ बढ़ाया जाए, ताकि गांवों में चोरी, लूट जैसी घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाया जा सके। यह कदम उत्तर प्रदेश सरकार की ‘सुरक्षित गांव’ अभियान से प्रेरित है।

थाना प्रभारी की भूमिका: निरीक्षक हंसराज सिंह भदौरिया का संकल्प

थाना एकता के पहले थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज सिंह भदौरिया ने उद्घाटन अवसर पर थाने के नवनिर्माण और बेहतर पुलिसिंग के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। अक्टूबर 2025 में शासन से थाने के गठन को मंजूरी मिलने के बाद भदौरिया को खंदौली थाने से स्थानांतरित कर यहां तैनात किया गया था। उनके नेतृत्व में थाना अब 53 से अधिक इलाकों को कवर करेगा, जिनमें चमरौली, पवन धाम, कावेरी विहार, रश्मि विहार, अकबरपुर, ब्राह्मण नगर, रामनगर, बाराुली अहीर, राजराई, कौलाखा, बगदा, देवरी, सुजगई, कोटली बागीची, बहेटा, सेमरी, बजहेरा, नगला कली, नौबरी, पंचगई खेड़ा, ठाकुरदास की गढ़ी, श्यामो, नौफरी, डिगनेर, गंगरौआ, विदरई, गढ़ी सोना, महुआ खेड़ा, कुआं खेड़ा, गढ़ी नवालिया, कलाल खेड़िया, बुढेरा, मियांपुर, नगला अरहर, तोरा, नौपुरा, धांधूपुरा, नगला टीन, गढ़ी बंगास, कर्बाना, बुधाना, लोहागढ़, लकावली और नगला पेमा प्रमुख हैं। इन क्षेत्रों में लगभग 2.5 लाख आबादी निवास करती है।


निरीक्षक भदौरिया ने बताया, “हमारा लक्ष्य है कि थाना एकता न केवल अपराध रोकने का केंद्र बने, बल्कि समुदाय की सेवा का प्रतीक भी। नए भवन में महिलाओं और बच्चों के लिए अलग काउंसलिंग रूम, वरिष्ठ नागरिक हेल्प डेस्क और 24×7 हेल्पलाइन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।”

पृष्ठभूमि: लंबे संघर्ष का फल

आगरा कमिश्नरेट में थानों की संख्या अब 49 हो चुकी है। ताजगंज थाने का क्षेत्रफल विशाल होने से पुलिसिंग में चुनौतियां आ रही थीं, खासकर बाहरी इलाकों में चोरी और लूट की घटनाओं के कारण। पुलिस आयुक्त श्री दीपक कुमार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अक्टूबर 2025 में मंजूरी दी थी। तब से थाने का संचालन पुरानी चौकी भवन से हो रहा था, लेकिन आज नवनिर्मित भवन का उद्घाटन होने से यह पूर्ण रूप से सक्रिय हो गया। भविष्य में तोरा चौकी के अलावा दो नई चौकियां भी स्थापित की जाएंगी, और आगरा सिटी जोन को उत्तर एवं दक्षिण में विभाजित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है।

यह उद्घाटन आगरा पुलिस के आधुनिकीकरण अभियान का हिस्सा है, जिसमें हाल ही में साइबर क्राइम थाना और परिवहन शाखा का भी विस्तार हुआ। नागरिकों से अपील है कि वे 112 नंबर पर तत्काल सहायता लें और पुलिस-जन सहयोग को मजबूत बनाएं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version