आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर पुल के पास रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने जब युवक को सड़क किनारे बेसुध अवस्था में देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

युवक के हाथ और मुंह पर चोट के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस ने किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की आशंका जताई है। हालांकि, घटना की पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आएगी।

फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं ताकि हादसे या किसी अन्य कारण की पुष्टि हो सके।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version