अलीगढ़: ताला कारोबारी के घर में पत्नी को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। तीन अन्य बदमाश फरार हैं। दबोचे गए बदमाशों से जेवरात और नकदी बरामद हुई है।

23 मई को सुबह 4 बजे मथुरा हाईवे पुल के नीचे कोतवाली पुलिस चैकिंग कर रही थी। एक लाल गाड़ी संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया तो उसने गति बढ़ा दी। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। गाड़ी मिट्टी में धंस गई। उसमें से दो बदमाश निकल कर भागे और पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से मेडिकल रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ में दबोचे गए बदमाश गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर हैं। अन्य फरार तीन साथियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जारी है।

ये किए गिरफ्तार

  1. शाहरुख पुत्र नईम निवासी टनटनपाड़ा थाना देहलीगेट अलीगढ़
  2. नावेद पुत्र शकील अहमद निवासी टीला ऊपर कोट थाना कोतवाली नगर अलीगढ़

यह हुआ बरामद

  • एक सोने की चेन-पेंडल सहित, एक सोने की अंगूठी
  • 87000 रुपये
  • एक अवैध पिस्टल .32 बोर एक जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस  व एक अवैध तमंचा 315 बोर एक कारतूस जिंदा 315 बोर

ताला कारोबारी की पत्नी को बंधक बनाकर की गई थी लूट 

अलीगढ़ महानगर में 21 मई देर शाम तेज आंधी के बीच नकाबपोश बदमाशों ने लूट की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया था।  कोतवाली क्षेत्र के घनी आबादी वाले आतिशबाजान मोहल्ला में ताला कारखाना संचालक के घर से 14 लाख रुपये कीमत के जेवरात-नकदी लूट ले गए थे। घटना के वक्त ताला कारोबारी नमाज पढऩे गए थे। तभी उनकी अकेली बुजुर्ग पत्नी को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version