आगरा: फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने ईदगाह रेलवे स्टेशन पर आयोजित अमृत भारत स्टेशनों के लोकार्पण कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों की पोल खोलकर रख दी। उन्होंने कहा कि फतेहपुर सीकरी में रेलवे की जमीन पर पक्के मकान बन गए। रेलवे के अधिकारी सोते रह गए।

चौधरी बाबूलाल ने कहा कि डीआरएम हमें विधायक नहीं समझते हैं, हमारा फोन तक नहीं उठाते हैं। अपनी चिरपरिचित शैली में डीआरएम की कार्यशैली पर सवाल उठाए। कहा कि जब रेल मंत्री आगरा आए थे तब उन्होंने फतेहपुर सीकरी में रेलवे भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जों की बाबत बताया था।

यहां तक कि रेलवे ने पटरियों के दोनों ओर जो सुरक्षा दीवार बनवाई है, लोगों ने उसमें भी गेट निकाल लिए हैं। शोरूम खुल गए हैं। क्या रेलवे के अधिकारियों को यह नहीं दिखाई देता है। विधायक ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि की सुनवाई नहीं हो रही है तो यह आम जनता की क्या सुनते होंगे। उन्होंने मंच पर बैठे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की ओर मुखातिब होकर कहा कि ऐसे अधिकारी को आगरा से भगाने का काम करिए।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version