एटा: जिले  के थाना अलीगंज के गांव दहेलिया पूठ की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला मंगलवार को पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना नहर पर पहुंची। बेटों की आपसी कलह से परेशान होकर पुल से पानी में कूद गई। मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला को स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, यहां उपचार चल रहा है।

गांव दहेलिया पूठ निवासी सुखदेवी ने बताया कि राजेश, बबलू और अंकित तीन पुत्र हैं, जो आए दिन बेवजह किसी न किसी बात के कारण आपस में लड़ते-झगड़ते रहते हैं। इनके लड़ाई-झगड़े के चक्कर में न तो उन्हें सही तरीके से खाना मिल पाता है और न ही यह लोग उनका ध्यान रख पा रहे हैं। एक-दूसरे के पास भेज देते हैं और तबीयत खराब होने पर दवा तक नहीं दिलाते हैं। सोचा कि जब संतान ही रोटी नहीं दे पा रही तो कौन ख्याल रखेगा।

बताया कि इस बात के मन में आते ही गांव से जैथरा पहुंची और वहां से बस में बैठकर एटा आई। इसके बाद यहां से ऑटो के माध्यम से सुन्ना नहर पर पहुंची और जान देने के लिए नहर के पुल से कूद गई। वहां मौजूद लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना देते हुए बचाने को दौड़े।

स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने बुजुर्ग महिला को नहर से निकाला और लेकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचे। यहां उपचार के बाद सुखदेवी के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। महिला ने अपने बेटों के पास जाने से मना भी कर दिया। कहा कि वह बेटी के पास गांव गोलाकुआं में रहेगी।
  • रिपोर्ट – सुनील गुप्ता

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version