हाथरस: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जनता ने जिन सरकारों को मौका दिया, उन्होंने जनता के बारे में नहीं सोचा। हाथरस में मेडिकल कॉलेज बना दिया गया होता तो सत्संग हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की जान नहीं जाती।

वह आगरा से अलीगढ़ जाते समय कुछ देर के लिए सादाबाद में रुके और उन्होंने आगरा चुंगी पर स्थित डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में सिकंदराराऊ सत्संग हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि यदि मेडिकल कॉलेज होता तो बहुत लोगों की जान बच जाती। यह जनता की भी गलती है, लोग गैर जिम्मेदार नेताओं को वोट देते हैं, फिर उनके हिस्से में कुछ नहीं आता। जनता को रोजी, रोटी, रोजगार, अस्पताल, कॉलेज, स्कूल कहां चाहिए।

उन्होंने कहा कि धार्मिक नारों के नाम पर लोगों को मारा जा रहा है, उनको गुमराह किया जा रहा है। महंगाई के सवाल पर बोले कि यह सरकार जनता की खाल भी खींच लेगीं। सांसद चंद्रशेखर आजाद का स्वागत करने वालों में डॉ. अंबेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष अवनीश सागर, राजकपूर, विशाल कुमार, राजन ,बीटू, मोनू, किशन कुमार, रंजीत सागर, राजकुमार, भगत सिंह, राजेंद्र, मनीष माही, विशना आदि शामिल रहे।

भीड़ और नारों से नहीं होगा समाज का भला

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि युवाओं को महापुरुषों के इतिहास को पढ़ना चाहिए। आपको शिक्षित होना होगा और बाबा साहब के उपदेशों की जानकारी करनी होगी। सिर्फ नारा लगाने भर से हमें सम्मान नहीं मिलेगा और नही गरीबी, बेबसी, लाचारी दूर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आगे आने वाला समय बहुत खतरनाक है, तैयारी करके रखो। पढ़ा लिखा करो। समाज को खड़ा करने के लिए बलिदान देना पड़ेगा।भीड़ से भला नहीं होगा, उसका हिस्सा नहीं, बाबा साहब के अनुयायी बनो।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version