आगरा। बीती रात तीन थाना क्षेत्र डौकी, सैंया, सदर में अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन अपराधियों के पैर में गोली लगी है।

फतेहाबाद एसीपी अमरदीप लाल ने बताया बदमाश सूरज को कुंडौल से पकड़ा गया था। पुलिस उसे डौकी में कुछ सप्ताह पहले हुई चोरी के सामान की बरामदगी के लिए नदौता बाईपास के पास ले गई थी, जहां सूरज ने पहले से छिपाए गए तमंचे से पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और फायरिंग में सूरज के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल सूरज मौके पर ही गिर पड़ा और पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया।गिरफ्तार बदमाश सूरज के खिलाफ 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

दूसरी ओर सैया थाना क्षेत्र में 26 मई को ललित नाम के युवक से मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने पैसे और मोबाइल लूट लिए थे। बीती रात चेकिंग के दौरान पुलिस पर दोनों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में अतुल नाम के बदमाश के पेर में गोली लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे और उसके साथी करण को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया जी मोटरसाइकिल से उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया था वह भी उन्होंने किसी से लूटी थी।

सदर थाना क्षेत्र में भी देर रात पुलिस की इनामी और लूट की घटना में वांछित चल रहे बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश महेश बघेल के पेर में गोली लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version