आगरा: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के अध्यक्ष राकेश टिकैत के व्यापारियों पर दिए बयान का विरोध हो रहा है। भाकियू अटल के अध्यक्ष अमित चौधरी ने टिकैत का सिर कलम करने पर पांच लाख का इनाम देने की घोषणा करते हुए वीडियो वायरल किया है। जांच के बाद साइबर सेल में केस दर्ज किया गया है।

साइबर सेल के उपनिरीक्षक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि फेसबुक पर 18 मई को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो को भारतीय किसान यूनियन (अटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने जारी किया। इसमें उन्होंने भड़काऊ बातें कही हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को पांच लाख का इनाम दिया जाएगा, लिखा है।

इसमें अमित चौधरी ने राकेश टिकट की मानसिकता ठीक नहीं होने की बात कही है। कहा है कि उसने व्यापारियों को लेकर जो टिप्पणी की है, वह गलत हैं। व्यापारी किसान के लिए देवता का रूप है। ऐसे अनर्गल बयान देने वाले टिकैत की मानसिकता खराब हो चुकी है। इस मामले में साइबर सेल प्रभारी समय सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आगरा के रहने वाले किसान नेता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version