गोवर्धन (मथुरा): नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार ने रविवार शाम गिरिराज जी की सप्तकोशी परिक्रमा मार्ग का मोटरसाइकिल से निरीक्षण किया। निरीक्षण से पहले उन्होंने गिरिराज जी के दर्शन कर विधिवत पूजन-अर्चन किया और गोवर्धन थाना पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

SSP श्लोक कुमार परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति देखने के लिए स्वयं बाइक पर सवार होकर निकले। इस दौरान उनके साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने मार्ग में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से संवाद करते हुए निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और पुलिस मित्रवत व्यवहार अपनाए।

निरीक्षण के बाद SSP ने क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराध पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए और अपराधियों पर शिकंजा कसा जाए।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version